Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के भौरा कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में कथित तौर पर चार साल की बच्ची से एक युवक ने बलात्कार (Rape) किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक (SSP) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना शुक्रवार की है और आरोपी अंकुर (21) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंकुर पीड़िता का पड़ोसी है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है