UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा में सोमवार देर रात ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. युवक ने पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
बेटा पैदा न होने से नाराज होकर पत्नी समेत दो बच्चों को पत्थरों से कुचलकर मार डाला, ट्रिपल मर्डर
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा में सोमवार की देर रात ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. युवक ने नशे में पत्थरों से कुचल कर दो मासूम बच्चों समेत पत्नी की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
बेटा पैदा न होने से नाराज होकर की हत्या- SP
18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 9:40 PM)
पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के समदनगर मोहल्ले का है. यहां रहने वाला देवेन्द्र विश्वकर्मा गांजा और शराब का आदी था. वह छोटी-छोटी बातों पर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. इसके अलावा खाने में नमक की कमी, जली हुई रोटी और सब्जी में पानी जैसी बातों को लेकर वह आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. इसी बीच सोमवार की रात फिर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद अचानक युवक ने अपनी पत्नी राम कुमारी, 9 साल की बड़ी बेटी आरुषि और 5 साल की छोटी बेटी सोनाक्षी को पत्थरों से कुचलकर मार डाला
ADVERTISEMENT
महिला और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, तो आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं घर पहुंचे आरोपी के माता-पिता ने बहू और बच्चियों को मृत देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. इस ट्रिपल हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई.
बेटा पैदा न होने से नाराज होकर की हत्या- SP
वहीं इस मामले में एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिवार के लोगों से पूछताछ की गई. हत्या की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसकी दो बेटियां थीं और बेटा नहीं हो रहा था. पत्नी मोटी-मोटी रोटी बनाती थी इसी से गुस्सा होकर उसने नशे में हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT