Formar MP Pleading : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही एक अजीबो गरीब तस्वीर नज़र आई। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त कानाफूंसी चल रही है। दरअसल बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने PGI अस्पताल में अपने बेटे को तड़प तड़पकर मरते देखने के बाद धरना देना शुरू कर दिया और रो रोकर डॉक्टरों को कोसने का एक सिलसिला शुरू किया जिसको लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें कही जा रही हैं।
BJP के पूर्व सांसद डॉक्टरों से गिड़गिड़ाते रहे, और बेटा एड़ी रगड़कर मर गया
UP Crime: बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने PGI अस्पताल में अपने बेटे को तड़प तड़पकर मरते देखने के बाद धरना देना शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
लखनऊ का पीजीआई जहां पूर्व सांसद के बेटे को इलाज नहीं मिला
30 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 30 2023 9:55 AM)
ADVERTISEMENT
डॉक्टरों ने उनके बेटे का इलाज नहीं किया
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा पीजीआई अस्पताल में अपने बेटे का इलाज कराने गए थे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उनके बेटे का इलाज नहीं किया। पूर्व सांसद का तो यहां तक आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके बेटे को हाथ तक नहीं लगाया। खुलासा हुआ है कि भैरो प्रसाद मिश्रा के बेटे को किडनी की बीमारी थी और डॉक्टरों की तरफ से इलाज न मिलने से उसकी जान चली गई।
अस्पताल के डॉयरेक्टर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया
बेटे की मौत के बाद दुखी पिता भैरों प्रसाद मिश्रा पहले तो विलाप करते रहे और फिर उन्होंने अस्पताल और डॉक्टरों की मनमर्जी के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया। बीजेपी के पूर्व सांसद ने डॉक्टरों पर इलाज न करने का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व सांसद का कहना है कि समय पर इलाज न मिलने की वजह से ही उनके बेटे की मौत हुई है। पूर्व सांसद के धरने पर बैठने के बाद अस्पताल के डॉयरेक्टर और सीईओ ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया और बेटे का शव साथ में लेकर वहां से भेज दिया। साथ ही अस्पताल के डॉयरेक्टर ने कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT