यूपी के गांव से चोरी हो गया 50 मीटर लंबा मोबाइल टॉवर, पुलिस ने की जांच तो सामने आई ये कहानी

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मोबाइल टावर चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है.

Crime Tak

Crime Tak

01 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 1 2023 5:30 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मोबाइल टावर चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. टावर लगाने वाली कंपनी ने घटना सामने आने के 9 महीने बाद टावर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. बताया जा रहा है कि जमीन मालिक से विवाद के बाद कंपनी ने खुद ही टावर खुलवा लिया और बाद में टावर चोरी का ऑनलाइन केस दर्ज करा दिया. इस मामले में कंपनी के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई की जा रही है. उसने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.
कंपनी ने ऑनलाइन केस दर्ज कराया था.

मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी गांव का है. इसे उजिहानी खालसा गांव में मजीद उल्लाह के बेटे उबैद उल्लाह की जमीन पर लगाया गया था। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर निवासी स्वर्गीय भगवती दीन यादव के पुत्र राजेश यादव जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं. कंपनी के अनुसार, जब उनके तकनीशियन राजेश यादव 31 मार्च, 2023 को आए, तो उन्होंने पाया कि टावर की पूरी संरचना और सेटअप उस जमीन से गायब है जिस पर इसे स्थापित किया गया था. जब जमीन के मालिक से पूछताछ की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद चोरी की घटना सामने आने के 9 महीने बाद 28 नवंबर को कंपनी के इंजीनियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ऑनलाइन केस दर्ज कराया.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने कौशांबी जिले के अलग-अलग इलाकों में एक दर्जन से ज्यादा टावर लगाए थे. जिसमें से चोरों ने एक पूरा टावर ही गायब कर दिया. पुलिस ने मामले के आधार पर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, टावर लगाने वाली कंपनी ने जमीन मालिक उबैदुल्ला के साथ 10 साल का अनुबंध करने के बाद 2010 में टावर लगाया था. 10 साल पूरे होने के बाद कंपनी पहले से कम दर देकर टावर को उसी जगह पर लगे रहने देना चाहती थी, लेकिन जमीन मालिक ने इससे इनकार कर दिया और किराया राशि बढ़ाने को कहा.

पूरे टावर की कीमत 12 लाख थी

इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने जनवरी 2023 में लिखकर वहां से टावर खुलवाया और बाद में 31 मार्च की घटना दिखाकर बिना थाने आए ऑनलाइन केस दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने धारा के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जमीन मालिक से टावर खुलवाते समय कंपनी द्वारा दिए गए दस्तावेजों के संबंध में कंपनी के खिलाफ 182. वही शिकायत देने वाले राजेश यादव ने शिकायत में बताया कि टावर और पूरे सेटअप की कीमत करीब 8,52,025 रुपये और WDV की कीमत 4,26,818 रुपये बताई गई है.

पुलिस ने बताई चोरी की असली कहानी

एसपी ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, 'संदीपन घाट थाने में एक कंपनी ने अपना टावर लगाया था. इसके मालिक और जमीन मालिक के बीच बंटवारा होने के कारण जनवरी 2023 में रिसिविंग करते हुए टावर और उसका सारा सामान ले लिया और उसके बाद ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें मार्च 2023 की घटना दिखाई गई है. यह घटना पूरी तरह झूठी है. इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की गई है और गिरोह में शामिल सभी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

टावर कंपनी का कहना है कि उनका पूरा टावर खत्म हो गया है और यह घटना मार्च 2023 में हुई थी. इसलिए उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस स्टेशन नहीं आए. यह पूर्णतः प्राप्त हो चुका है। इसमें जो भी सच्चे तथ्य होंगे, उन्हें सामने लाया जाएगा। इसके अलावा झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp