Kanpur News: नशे में फंदे पर लटकना पड़ा महंगा, बैलेंस डगमगाया और हुई मौत

Kanpur News: कानपूर में नशे की हालत में पति को गवानी पड़ी अपनी जान, फंदे पर लटकने का किया ड्रामा और हो गई मौत

Crime News

Crime News

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Crime News: यूपी के कानपूर (Kanpur) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कानपुर के कोहना में देर रात पत्नी से विवाद के बाद एक पति ने उसे डराने के लिए कमरा बंद किया और अपने गले में फंदा लगा लिया, लेकिन ये हरकत दोनों पर भारी पड़ गई. फंदा डालने के बाद अचानक से युवक की संतुलन बिगड़ा और युवक के गले में पड़ी रस्सी फंस गई, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई. ये सब देख कर पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर फंदे से पति को नीचे उतारा. पति के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


Kanpur News: पीछले साल ही दोनों की शादी हुई थी. देर रात नशे की हालत में वो अपने घर से आया तो उसकी पत्नी श्वेता से उसका किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने आत्महत्या (Suicide) करने की बात कह डाली और धमकी देता हुए अपने कमरे में फंदे पर लटक गया. आधे घंटे तक वो कभी फंदा अपने गले में डालता तो कभी उसे निकाल लेता. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp