एक और सपा नेता पर यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने नाबालिग के साथ रंगे हाथों पकड़ा

Uttar Pradesh Kannauj SP Leader Nawab Singh : सपा नेता नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को उस वक्त अरेस्ट किया, जब वो आपत्तिजनक हालत में था। इसको लेकर पीड़िता ने शिकायत की थी। बीजेपी का कहना है कि नवाब सिंह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खासमखास रहे हैं। उधर समाजवादी पार्टी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। 

CrimeTak

• 07:40 PM • 12 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सपा नेता पर रेप की कोशिश का आरोप

point

आपत्तिजनक हालत में नाबालिग के साथ गिरफ्तार

point

पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

Kannauj: यूपी के कन्नौज जिले की सदर कोतवाली इलाके में रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नवाब यादव आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसको लेकर राजनीति भी गर्मा गई है।

क्या कहा यूपी पुलिस ने?

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रात डेढ़ बजे के करीब डायल 112 पर एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ रेप की कोशिश की गई। शिकायत पर तत्काल कोतवाली और पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची। वहां शिकायत करने वाली लड़की तो मिली ही आपत्तिजनक हालत में अभियुक्त और सपा नेता नवाब सिंह यादव को भी हिरासत में ले लिया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर नवाब सिंह यादव के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता नाबालिग है। 

नाबालिग पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव सपा से जुड़ा हुआ है। हालांकि सपा ने साफ किया है कि नवाब सिंह पार्टी का सदस्य नहीं है। न वो पार्टी की किसी गतिविधि में शामिल रहा है।

पीड़िता ने किया डायल 112 पर कॉल

आरोप लगाया गया है कि नवाब सिंह यादव ने एक नाबालिग बच्ची को काम का झांसा देकर बुलाया था फिर उसके साथ बलात्कार की कोशिश की, लेकिन बच्ची ने किसी तरह खुद को बचा लिया। इसके बाद पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी ने इसके लिए सपा को आड़े हाथों लिया है। उधर, यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। राजभर का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उचित कार्रवाई की जाएगी। सपा नेता डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे थे। कथित अयोध्या सामूहिक बलात्कार कांड के आरोपियों का भी यहां डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने 'एक्स' पर लिखा- "अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार। सपा सरकार के समय आरोपी नवाब सिंह यादव मिनी CM कहलाया जाता था। कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में नवाब सिंह यादव की पहचान है। क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करेंगे?"

कौन है नवाब सिंह यादव?

कटरी के अडंगापुर गांव में एक यादव परिवार में जन्मे नवाब ने छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत की। शुरुआत में कन्नौज के कॉलेजों में चुनाव लड़ते और लड़ाते थे। 1997 में नवाब सपा के छात्र संगठन लोहिया वाहिनी से जुड़ गए। नवाब इस इकाई के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। सन 2000 में अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ा, उस समय नवाब की भूमिका चुनावों में काफी अहम रही। 2006 में नवाब कन्नौज सदर सीट से ब्लॉक प्रमुख चुने गए। नवाब पर धमकी, हत्या की कोशिश, वसूली जैसे कई आरोपों में केस दर्ज हैं। बताया जाता है कि वो डिंपल यादव के भी करीबी रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp