इटावा से अमित तिवारी की रिपोर्ट
देवर भाभी से करना चाहता था जबरन सेक्स, भाभी ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाला, कातिल देवर गिरफ्तार
Big Crime: इटावा में देवर अपनी भाभी से अवैध संबंध बनाना चाहता था, भाभी ने जब विरोध किया तो देवर ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 2 2024 5:20 PM)
UP Crime News: ये दिल दहला देने वाली वारदात इटावा के उसराहार इलाके की है। यहां एक देवर ने भाभी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल ग्राम पंचायत कुईता के गांव सरैया में अतर सिंह का परिवार रहता है। अतर सिंह के चार बेटे हैं जिसमें दूसरे नंबर के बेटे प्रदीप कुमार की शादी मोहिनी से हुई थी। मोहिनी की उम्र 30 साल थी। उनके दो छोटे बच्चे भी है। आरोप है कि प्रदीप का भाई रवि कुमार अक्सर उसकी पत्नी मोहिनी से छेड़खानी किया करता था।
ADVERTISEMENT
भाभी से रेप में नाकाम देवर का खूनी बदला
देवर की अश्लील हरकतों से परेशान होकर एक बार तो मोहिनी घर छोड़कर चली गई थी। मोहनी ने अपने पति प्रदीप और सास ससुर से अपने देवर रवि की कई बार शिकायत की थी लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। मृतक महिला का पति प्रदीप रोज की भांति हार्डवेयर की दुकान पर काम करने गया था तब रवि ने शाम को लगभग 5:00 बजे अपनी भाभी मोहिनी पर जबरदस्ती सेक्स करने की कोशिश की।
देवर ने भाभी को मौत के घाट उतारा
अचानक रवि की इस हरकत से मोहिनी चौंक गई। मोहिनी ने रवि की इस हरकत का विरोध किया तो रवि आग बबूला हो गया। रवि ने कुल्हाड़ी से कई बार उसके बच्चों के सामने ही हमला कर दिया। जिससे गले, हाथ और सिर में गंभीर चोटे आई और मोहनी की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी देवर रवि को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
ADVERTISEMENT