यूपी के एटा में काली नदी के किनारे झाड़ियों से मिली लड़की की लाश, कातिलो ने हत्या कर शव ठिकाने लगाया

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बागबाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने काली नदी के किनारे झाड़ियों से एक युवती का शव बरामद किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 28 2023 11:05 PM)

follow google news

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बागबाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने काली नदी के किनारे झाड़ियों से एक युवती का शव बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अफसरों के मुताबिक महिला की हत्या किए जाने का अंदेशा है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा के मुताबिक, काली नदी के किनारे एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल शव के शिनाख्‍त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

कुशवाहा के अनुसार, मृत युवती के पेट में सरिया घुसी हुई मिली, जिससे अंदेशा है कि उसकी कहीं हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। कुशवाहा ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी बिंदुओं से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवती की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp