Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन एक आशिक ने हैरान करने वाला कारनामा कर दिया. यहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने की चाहत में वेलेंटाइन डे के दिन उसके घर पहुंच गया. पहले तो उसने साथ-साथ मरने की बात कही, वो अपने हाथ में चाकू भी लेकर आया था. जब प्रेमिका ने साथ मरने के लिए ना बोल दिया तो आशिक ने उसके घर पर ही जहर (Poison Death) खा लिया. मृत युवक की महिला से साल 2013 में मुलाकात हुई थी. महिला पहले से शादीशुदा थी. सुधीर ने दावा किया 2013 में फिर भी दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों साथ मरने और जीने की कसम खाने लगे.
UP News: दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार तो उसके सामने खाया जहर, हुई मौत
UP News: यूपी में युवक को हुआ दोस्त की पत्नी से प्यार, वैलेंटाइन- डे (Valentine Day) के दिन उसके घर जाकर खाया जहर (Poison), हुई मौत (Death)
ADVERTISEMENT
Crime News
15 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
ADVERTISEMENT
महिला बिलग्राम इलाके के एक गांव आई हुई थी. सुधीर भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया. वैलेंटाइन पर उसने प्रेमिका से मिलने की ख्वाहिश जताई थी. सुधीर हाथ में चाकू ले कर अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसने मिलने की अर्जी लगाई और दोनों को एक साथ जहर थाने को कहा. उसने कहा कि दोनों एक साथ मर जाते हैं और प्यार के दुश्मन इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं. महिला ने जहर खाने से मना कर दिया फिर युवक ने अकेले जहर खाया और अपनी जान दे दी. पुलिस ने उसके पास से चाकू बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक जहर खाने की वजह से उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT