UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली एक दलित महिला ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसे 'जबरन गोमांस खिलाया गया', बेहोश किया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. महिला का यह भी आरोप है कि इसमें उसकी एक महिला मित्र की भी भूमिका है, जो आरोपियों के समुदाय से आती है. पीड़िता के मुताबिक, उसका दोस्त ही उसे होटल में ले गया था. वहां उसी दोस्त ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. फिर आरोपी ने वीडियो दिखाकर दलित महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उससे लाखों रुपये मांगे। दलित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उधारी लौटाने गई दलित महिला को 'बीफ' खिलाकर किया गैंगरेप, मंगेतर को भेजा Video
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली एक दलित महिला ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है
ADVERTISEMENT
Crime News
09 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 9 2023 9:15 AM)
दलित महिला उधार के पैसे लौटाने गई थी
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि दलित महिला ने अपने दोस्त से कुछ पैसे उधार लिए थे. एक सितंबर को उसने कर्ज चुकाने के लिए अपनी सहेली से बात की। 2 सितंबर को उसकी सहेली ने उसे एक कैफे में बुलाया था।
दलित महिला जब कैफे में पहुंची तो उसकी सहेली, शोएब और नाजिम नाम के दो युवकों के साथ वहां आई थी. महिला का आरोप है कि वे उसे किसी बहाने से एक होटल में ले गए। वहां उसे जबरन गोमांस खिलाया गया, बेहोश किया गया और सामूहिक बलात्कार किया गया। उसका वीडियो बनाया गया और ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई. उनसे पांच लाख रुपये की मांग की गयी.
दलित महिला के मंगेतर को भेजा वीडियो
दलित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय हो गई है. जब वह आरोपियों को पैसे नहीं दे पाई तो उन्होंने वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक आरोपी शोएब बी.फार्मा का छात्र है और दूसरा आरोपी नाजिम हेयर कटिंग का काम करता है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी युवक कश्मीर भागने की फिराक में थे क्योंकि आरोपी नाजिम की दुकान भी वहीं है.
बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी थाने में शिकायत की गई थी. इसमें दो युवक और एक युवती पर आरोप लगाया गया है. शिकायत के मुताबिक आरोप है कि दो युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसे होटल में बुलाने में एक युवती की भी भूमिका बताई गई है.
एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT