UP Husband Murder: ये चौंका देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की है. जब पति ने अपनी पत्नी को मौसेरे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसके लिए यह देखना मौत का बुलावा साबित हुआ. पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर पति की ही हत्या कर दी. वहीं महिला पर किसी को शक न हो इसलिए उसने अन्य लोगों पर कत्ल के आरोप लगाए. हालांकि बाराबंकी पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझा लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
चचेरे भाई के साथ पत्नी मनाती थी रंगरेलियां, पति ने की पिटाई, पत्नी ने लिया खूनी इंतकाम
UP Murder News: कैलाश की पत्नी ने बड़ी ही चालाकी से दूसरों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करना चाहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
23 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 23 2023 8:05 PM)
शव गांव से दूर एक तालाब के पास मिला
ADVERTISEMENT
ये पूरा मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव का है. यहां रहने वाले कैलाश का शव गांव से दूर एक तालाब के पास से मिला था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कैलाश की गर्दन किसी कपड़े से कसकर बंधी हुई थी. उसकी आंखों और शरीर पर चोट के निशान थे और कैलाश की नाक-कान से खून भी बह रहा था.
पत्नी ने दूसरे व्यक्ति पर हत्या का लगाया आरोप
पुलिस को शुरु से ही मृतक की पत्नी रेनू पर हत्या का शक था. कैलाश की पत्नी ने बड़ी ही चालाकी से दूसरों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करना चाहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बदोसराय के पुलिस अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह की जांच में पता चला कि कैलाश को उसकी पत्नी रेनू और प्रेमी राम कुमार यादव ने ही मिलकर मार डाला था.
हत्या की वजह नाजायज संबंध
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले में खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि रेनू के अवैध संबंध मौसेरे भाई श्रवण के साथ थे. कुछ दिन पहले जब कैलाश ने अपनी पत्नी और अपने मौसेरे भाई श्रवण को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. इस घटना के कुछ दिन बाद श्रवण सऊदी अरब चला गया लेकिन रेनू अपने प्रेमी के जाने से काफी परेशान थी. इसी बीच रेनू का अवैध संबंध स्कूल कर्मचारी राम कुमार से हो गया था. तब मृतक की पत्नी रेनू ने राम कुमार के साथ मिलकर अपने पति कैलाश से छुटकारा पाने का फैसला किया.
आरोपीयों को मिली सजा
एसपी के मुताबिक रेनू ने 17 जून को कैलाश को रामकुमार के पास यह कहकर भेजा कि बच्चों की फीस कम करवानी हैं क्योंकि रामकुमार यादव एक इण्टर कालेज के कर्मचारी है। इसके बाद बदोसराय पहुंचने के बाद कैलाश को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर बलेनो गाड़ी में बैठा दिया। बेहोश होते ही रामकुमार और रेनू ने मिलकर कैलाश के सिर पर वार किया और उसका मुंह दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई।
Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु ने लिखी है।
ADVERTISEMENT