20 टुकड़ों में मिली प्रेग्नेंट युवती की लाश, दो झोलों में भरकर झाड़ियों में फेंका, एक में सिर और दूसरे में धड़ था

Amroha Murder: यूपी के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

Crime Tak

Crime Tak

29 Feb 2024 (अपडेटेड: Mar 27 2024 2:29 PM)

follow google news

Amroha Murder: यूपी के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक गर्भवती युवती का शव 20 टुकड़ों में कटा मिला. गला रेतने के बाद हत्यारे ने इलेक्ट्रिक कटर से शव के 20 टुकड़े किए और उन्हें दो प्लास्टिक बैग में पैक कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस युवती की पहचान नहीं कर सकी है. हत्यारे तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद टुकड़ों में काटकर शव को बाइपास पर फेंक दिया गया.

मंगलवार सुबह करीब नौ बजे खेतापुर के पास से गुजर रहे मंडी धनौरा बाईपास पर राहगीरों ने झाड़ियों में प्लास्टिक के दो बड़े थैले पड़े देखे. कुछ संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब बैग खोले तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. एक बैग में सिर और कमर के हिस्से थे, जबकि दूसरे बैग में कमर के नीचे के हिस्से थे. हत्यारे ने लड़की के हाथ और पैर भी कई टुकड़ों में काट दिये थे. पेट के हिस्से से पुलिस ने अंदाजा लगाया कि लड़की गर्भवती है. 

पुलिस को संदेह है कि शव को काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल किया गया है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी जा रही है. इस कत्ल की जानकारी मिलते ही सीओ अंजिल कटारिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और मौके से एविडेंस कलेक्ट किए गए. शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया.

दरिंदों ने बेरहमी से शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए

लड़की के हत्यारे या हत्यारों ने शव के साथ जो क्रूरता की उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बच्ची का शरीर 20 टुकड़ों में था. चेहरा पूरी तरह खून से लथपथ था. लाश के टुकड़ों को पहले छोटे प्लास्टिक बैग में लपेटा गया और फिर एक बड़े बैग में रखा गया ताकि खून बाहर न निकले. आशंका है कि हत्या के बाद शव को इलेक्ट्रिक कटर से काटा गया है. चेहरे पर मिले खून के छींटे भी इस बात की तस्दीक करते हैं. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि लड़की दूसरे जिले की हो सकती है.

युवती की बेरहमी से हत्या

हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस अब घटना वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने बताया कि युवती के चेहरे की फोटो आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेज दी गई है. मृतक की पहचान होने के बाद ही हत्यारों का पता चल सकेगा, फिलहाल जांच जारी है.

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि बच्ची के शव को 20 टुकड़ों में काटकर दो बैग में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया था. लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के थानों के अलावा आसपास के जिलों के सभी थानों में गुमशुदगी की जांच की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. युवती की पहचान होते ही जांच में तेजी आएगी.

    follow google newsfollow whatsapp