Agra: यूपी के आगरा में शादीशुदा युवती से इश्क करना आशिक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। गर्लफ्रेंड नें गुस्से में आकर आशिक के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। पुलिस ने तीन बच्चों की मां को तेजाब फेंकने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला आगरा के हरिपर्वत इलाके का है। हरिपर्वत के शास्त्रीनगर मे 27 जुलाई की दोपहर एक दुकान पर अचानक एक महिला ने दुकान के मालिक के ऊपर तेजाब फेंक दिया। चेहरे पर तेजाब फेंके जाने से दुकान मालिक दर्द से कराहने लगा।
असमा ने बॉयफ्रेंड से कहा मुझसे शादी कर लो, हेमशंकर ने शादी से किया इन्कार, गर्लफ्रेंड ने किया एसिड अटैक
असमा तो शादीशुदा थी लेकिन हेमशंकर की शादी नही हुई थी। अभी पिछले हफ्ते ही हेमशंकर की शादी कहीं और तय हो गई थी। यह बात उसने अपनी प्रेमिका असमा को बताई। हेमशंकर की शादी की बात सुनकर असमा बिफर गई।
ADVERTISEMENT
• 07:12 PM • 29 Jul 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
शादी न हो सके इसलिए उठाया खौफनाक कदम
बुलाने के बाद घर नहीं आ रहा था प्रेमी
छह माह पहले ही हुई थी दोस्ती
आगरा में प्रेमी पर एसिड अटैक मामला
ADVERTISEMENT
अचानक हुए हमले में दुकानदार का चेहरा, हाथ और पेट बुरी तरह झुलस गया था। हमलावर महिला मौके से फरार हो गई। बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने सबसे पहले दुकानदार हेमशंकर के बयान दर्ज किए। जांच में पता चला कि हेम शंकर पर तेजाब फेंकने वाली उसकी प्रेमिका का नाम असमा है। असमा शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं। हेमशंकर के बयानों के बाद पुलिस ने असमा को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भर्ती व्यापारी हेमशंकर ने अपने बयान में पुलिस टीम को बताया की उसकी दोस्ती असमा से थी।
दुकान पर जाकर दिया घटना को अंजाम
असमा तो शादीशुदा थी लेकिन हेमशंकर की शादी नही हुई थी। अभी पिछले हफ्ते ही हेमशंकर की शादी कहीं और तय हो गई थी। यह बात उसने अपनी प्रेमिका असमा को बताई। हेमशंकर की शादी की बात सुनकर असमा बिफर गई। असमा हेमशंकर से इस कदर नाराज़ हुई कि उसने हेम की दुकान पर जाकर उस पर तेज़ाब फेंक दिया।
छह माह पहले ही हुई थी दोस्ती
गिरफ्तारी के बाद असमा ने मीडिया से कहा कि हेमशंकर से उसकी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी। दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। असमा का कहना है कि हेमशाकर ने उसे शादी का झांसा दिया है। उसका इस्तेमाल किया है। असमा का दावा है कि हेमशंकर ने प्यार का झूठा नाटक किया शादी का वादा लेकिन मंगनी कहीं और कर ली। जांच में ये भी पता चला कि असमा हेमशंकर को तीन दिन से घर बुला रही थी लेकिन वो कन्नी काट रहा था।
ADVERTISEMENT