US BANK FIRING: अमेरिकी शहर में बैंक खुलते ही चलने लगी गोलियां, पांच लोगों की मौके पर मौत, हमलावर ऐसे हुआ ढेर

US BANK FIRING: अमेरिका के केंटकी सूबे के सबसे बड़े शहर लुइसविले के एक बैंक में सोमवार की सुबह अचानक हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बैंक में गोली चलाने वाला एक पूर्व कर्मचारी था जिसने अपने ही साथियों को निशाना बनाया। इ

पुलिस के मुताबिक लुइसविले बैंक में हुई फायरिंग में हमलावर मौके पर मारा गया

पुलिस के मुताबिक लुइसविले बैंक में हुई फायरिंग में हमलावर मौके पर मारा गया

11 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 11 2023 11:43 AM)

follow google news

दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में से एक और खुद को सबसे ज़्यादा खुशहार दिखाने वाले देश अमेरिका से आए दिन सरेआम अंधाधुंध फायरिंग की खबरें सामने आती रहती हैं। और हर बार चार पांच छह या उससे भी कहीं ज़्यादा लोग बेवक्त मौत के घाट उतार दिए जाते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि घटना वाले दिन को छोड़कर बाकी वहां ऐसी बातों से शायद किसी को भी फर्क नहीं पड़ता। वर्ना जितना अमेरिका में ऐसी वारदात हो रही है, दुनिया के किसी और मुल्क में हुई होती तो खुद अमेरिका बंदूक लेकर उस मुल्क के सिर पर तान कर खड़ा हो गया होता। 

लुइसविले में सोमवार की सुबह बैंक खुलते ही गोली चलने की वारदात हुई

अमेरिका के केंटकी काउंटी के सबसे बड़े शहर लुइसविले के बैंक में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की वारदात सामने आई है। ये वारदात सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक लुइसविले शहर के एक बैंक में बैंक के खुलते ही कुछ बंदूकधारी अचानक गोली चलाते हुए धड़धड़ाकर बैंक में दाखिल हो गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस अचानक हुई फायरिंग की वारदात में चार लोगों की मौत हो गई जबकि इस ताबड़तोड़ हमले में नौ लोगों को गोलियां लगी हैं। 

हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। बताया ये भी जा रहा है कि हमलावर भी मौके पर ही मारा गया। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि वो हमलावर किसी पुलिस अधिकारी की गोली का शिकार बना या फिर उसने खुद को ही गोली से उड़ा लिया। 

गोलीबारी की वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 

ऐसा खुलासा है कि 23 साल का एक शख्स लुइसविले बैंक में राइफल लेकर अचानक दाखिल हुआ और उसने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। इस अचानक हुए हमले में मरने वाले लोगों की सूची में लुइसविले के गवर्नर का नज़दीकी दोस्त भी शामिल है। ये भी बात खुलकर सामने आ गई है कि जिस आरोपी ने ये गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया वो खुद उसी बैंक का एक कर्मचारी था जिसकी पहचान कॉनर स्टर्जन के तौर पर की गई  है। पुलिस विभाग के उप प्रमुख पॉल हम्फ्रे के मुताबिक ये वारदात ओल्ड नेशनल बैंक में हुई। और इस गोलीबारी में जो लोग घायल हुए हैं उनमें कुछ पुलिसवाले भी शामिल हैं। पुलिस उप प्रमुख के मुताबिक ये घटना एक अकेले शख्स ने ही अंजाम दी जिसे बाद में मरा हुआ पाया गया। हालांकि अभी तक ये बात भी खुलकर सामने नहीं आ सकी है कि उस शख्स ने बैंक के प्रति अपने गुस्से को इस तरह जाहिर किया या फिर इसके पीछे कोई और वजह थी। 

लुइसविले अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि गोली लगने वाले 9 लोगों में से दो पुलिसवाले भी है जिनका इलाज किया जा रहा है। इसी बीच केंटकी काउंटी के गवर्नर एंडी बेशियर ने जज्बाती होकर अपना बयान दिया और कहा कि ईस्ट मेन स्ट्रीट की बिल्डिंग में हुई गोलीबारी ने उनसे उनका दोस्त छीन लिया, ये शायद बहुत बुरा हुआ है। 

गोलीबारी की वारदात में मारे गए लोगों में केंटकी के गवर्नर का दोस्त भी मौत के घाट उतर गया

वैसे अमेरिका में इसी साल के साढ़े तीन महीनों के दौरान ये 15वीं ऐसी वारदात है जिसमें सामूहिक लोगों पर गोलीबारी चली और लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। दो हफ्ते पहले ही टेनेसी प्राविंस के नैशविले में एक स्कूल में एक छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें तीन बच्चों और तीन बड़े लोगों की मौत हो गई थी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp