सेना को बुलाना सही
अफगानिस्तान विवाद पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सेना को वापस बुलाने के फैसले को सही ठहराया बाइडेन ने कहा कि गनी बिना लड़े देश से भाग गए
US President Joe Biden says he stands by decision to withdraw troops from Afghanistan
ADVERTISEMENT
17 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
अफगानिस्तान संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने फैसले पर अडिग खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने बहुत त्याग किया है। अब हम और अपने सैनिकों की जिंदगी जोखिम में नहीं डाल सकते। हम अपने सैनिकों को वापस बुला रहे हैं। बाइडन ने अमेरिकी सेना को वापस बुलाए जाने के फैसले को भी सही करार दिया।
ADVERTISEMENT
गनी जिम्मेदार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी को जिम्मेदार ठहराया है। बाइडेन ने कहा कि वो बिना लड़े देश से भाग गए। देश में बनी इस स्थिती को लेकर गनी से सवाल किए जाने चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि गनी कैसे अपने देश के लोगों को इस हालात में छोड़कर भाग सकते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि अफगानिस्तान में हालात अचानक बदले और वहां स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर पहले से स्पष्ट रहा हूं कि हमारी विदेश नीति मनावाधिकारों पर केंद्रित रही है।
मैंने हमेशा सही फैसले लेने की कोशिश की है : बाइडन
उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं और आप लोगों को भ्रमित नहीं करूंगा। मेरे बाद भी कोई राष्ट्रपति अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में तैनाती को जारी नहीं रखता। अमेरिकी सैनिकों के परिवारों ने कई अपनों को अफगानिस्तान में खोया है। हम अपनी सेना को लगातार जोखिम उठाने के लिए नहीं भेज सकते। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि हमने अफगानिस्तान को बीच अभियान में छोड़ दिया है लेकिन मैं जानता हूं कि मैंने हमेशा सही फैसला लेने की कोशिश की है।
हालात पर नजर : बाइडन
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का विवाद अमेरिका के हित से जुड़ा हुआ नहीं है। दुनिया में कई और ऐसे मसले हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है जिसे लेकर हमारी अहम दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि मैं और हमारी नेशनल सिक्योरिटी टीम अफगानिस्तान के हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हम जल्द से जल्द यहां से लोगों को निकाल लेंगे।
तालिबान की खैर नहीं
राष्ट्रपति बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस लाए जाने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन के बीच तालिबान को चेताया है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी सैनिकों को नुकसान पहुंचा तो तालिबान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ट्रंप पर साधा निशाना
बाइडन ने कहा कि हम अफगानिस्तान में स्पष्ट उद्देश्य के साथ गए थे। हमने अल कायदा का सफाया किया। हमारा मिशन 'राष्ट्र निर्माण' का नहीं था। ट्रंप के शासन में 15 हजार सैनिक अफगानिस्तान में थे और हमारे वक्त 2000 सैनिक अफगानिस्तान में हैं।
ADVERTISEMENT