Noida: नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में हथियारबंद तीन बदमाशों ने एक कैब चालक से मारपीट कर मंगलवार को उसकी कार लूट ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा में कैब चालक से मारपीट, कार लूटकर फरार बदमाश
नोएडा में कैब चालक से मारपीट, कार लूटकर फरार बदमाश
ADVERTISEMENT
10 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
कार चालक के अनुसार जहां पर उससे कार लूटी गयी, उससे कुछ दूरी पर ही ईकोटेक- 3 के थानाध्यक्ष की गाड़ी खड़ी थी।
ADVERTISEMENT
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-45 में सदरपुर कॉलोनी के रहने वाले सतीश ने मंगलवार देर रात को पुलिस को सूचना दी कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से हल्द्वानी मोड़ के लिए उसकी ओला कैब को तीन लोगों ने बुक कराया था।
सतीश ने बताया कि वह कार लेकर गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहा था लेकिन जैसे ही कार गांव खेड़ा चौगानपुर के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति ने उससे कहा कि उसकी तबीयत खराब है। वह कार से नीचे उतर गया। उसने बताया कि इसी बीच बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी कार लूटकर भाग गए।
चालक की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. गोला
गोला
ADVERTISEMENT