छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग दलित छात्रा ने लगायी फांसी

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग दलित छात्रा ने लगायी फांसी

CrimeTak

26 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)

follow google news

Crime news: जिले में कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान एक दलित छात्रा ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुनील दत्त ने लड़की के परिजनों के हवाले से बताया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की शहर के एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। आरोप है कि गांव का ही रहने वाला संजय नामक युवक पीछा करके उसे परेशान करता था। छात्रा के परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया था लेकिन इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि छेड़छाड़ से परेशान होकर सोमवार देर शाम को छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp