Viral Video: गाजियाबाद में युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर रील बनकर तेजी से मशहूर होने का क्रेज कम होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में कई बार युवा ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जिसके चलते उन्हें जेल की हवा खानी पड़ती है.
फेमस होने के लिए पीसीआर वैन से की टशन बाजी, खानी पड़ी जेल की हवा
Viral Video: गाजियाबाद में युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर रील बनकर तेजी से मशहूर होने का क्रेज कम होता नजर नहीं आ रहा है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
18 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 18 2024 7:40 PM)
ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है जब एक युवक पुलिस जीप से उतरकर रील बन गया. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
तस्वीरों में आप देख सकते हैं ये वो वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में दिख रहे युवक का नाम मोईन खान है. वायरल वीडियो 15 फरवरी का है जब इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुलिया के पास जाम लगा हुआ था, पुलिस जीप पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगे थे, तभी युवक मोईन ने पुलिस की गाड़ी को अकेले खड़ा देखा और बैठकर रील बना ली.
सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक मोईन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर गलत संदेश देने वाले स्टंट और वीडियो के खिलाफ पुलिस अक्सर सख्त नजर आती है, लेकिन युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होने का क्रेज इतना ज्यादा है कि वो अब भी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. रहा..
ADVERTISEMENT