Viral Video: पत्नी ने गर्लफ्रेंड के संग बाजार में इश्क फरमा रहे इंस्पेक्टर पति को रंगे हाथ पकड़ा

UP Viral Video: गर्लफ्रेंड (Girlfriend) संग बाजार में इश्क फरमा रहे पुलिस सब-इंस्पेक्टर की उस वक्त शामत आ गई, जब पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

CrimeTak

31 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

UP Viral Video: गर्लफ्रेंड (Girlfriend) संग बाजार में इश्क फरमा रहे पुलिस सब-इंस्पेक्टर की उस वक्त शामत आ गई, जब पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद बीच बाजार जमकर हंगामा हुआ. पत्नी ने दरोगा पति और उसकी प्रेमिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मामला थाने तक जा पहुंचा. पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है.

मामला यूपी के बस्ती जिले का है. कोतवाली थाना इलाके के रौता चौराहे पर उस वक्त ड्रामा शुरू हो गया जब अपने आशिक मिजाज दरोगा पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ घूमते पकड़ लिया. दरोगा का नाम दीपक शर्मा है. वर्तमान में उसकी तैनाती गोरखनाथ थाने में है. बस्ती में उसकी पत्नी भी रहती है और प्रेमिका को भी उसने बस्ती में ही रखा हुआ है. बस्ती आकर वह दोनों से मिला करता था.

पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि दीपक और मेरी एक बेटी है. घर आने के कुछ समय बाद पति ने कहा, मैं बेटी को बाहर घुमाने ले जा रहा हूं. मगर पत्नी को शक था कि पति का किसी महिला से चक्कर चल रहा है. अपने शक को यकीन में बदलने के लिए उसने घर से बाहर जा रहे पति का पीछा करने का फैसला किया. 

पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति के पीछे-पीछे जाने पर देखा कि वह किसी औरत के साथ खड़ा हुआ है. मैंने दोनों को रोक लिया तो पति और उस औरत के होश उड़ गए. इसके बाद पति ने मुझसे छूटने का प्रयास किया. हम लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति का दूसरी औरत से पिछले 6 साल से अवैध संबंध है. पति की पोस्टिंग गोरखपुर में है. मगर बस्ती आने पर वह मुझसे झूठ बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था. मुझे उन पर शक था, लेकिन आज दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. पीड़ित पत्नी का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस दरोगा पति का साथ दे रही है. मेरी मांग है कि पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. अब मैं अपने पति के साथ नहीं रह सकती हूं.

    follow google newsfollow whatsapp