Varanasi Accident, 8 Died : यूपी के वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच जारी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
UP Accident News : कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Varanasi Accident, 8 Died
04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 12:50 PM)
सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन साल का एक बच्चा जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, कार सवार सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले थे और वाराणसी में पूजा करने के बाद जौनपुर जा रहे थे। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बच्चे का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT