Prayagraj Bulldozer Action: प्रयागराज में तीसरा बुलडोजर एक्शन, माफिया अतीक के दोस्त का घर गिराया गया

Umesh Pal Murder: अतरौली पहुंचा जहां माशूकउद्दीन के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। पीडीए के सचिव अजीत सिंह ने बताया की माशूकउद्दीन के खिलाफ 40 से 50 मुकदमे दर्ज हैं।

अतीक के करीबी पर एक्शन

अतीक के करीबी पर एक्शन

03 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Umesh Pal Murder Update: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का बुलडोजर शुक्रवार को पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत अहमदपुर अतरौली पहुंचा जहां माशूकउद्दीन के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। पीडीए के सचिव अजीत सिंह ने बताया की माशूकउद्दीन के खिलाफ 40 से 50 मुकदमे दर्ज हैं और कहा जाता है कि उसके संबंध माफिया डॉन अतीक अहमद से है।पीडीए के बुलडोजर ने शुक्रवार शाम चार बजे मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की जो अब भी जारी है, इस कार्य के लिये तीन बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन लगाई गई है।

बुधवार को चकिया इलाके में बुलडोजर चला तो आज दूसरे दिन चकिया से सटे साठ फीटा रोड पर बुलडोजर ने अतीक अहमद के करीबी गन हाउस के मालिक सफदर अली के घर को जमीदोज कर दिया। करीब ढाई घंटे तक चले बुलडोजर और poclain मशीन ने दो मंजिला मकान को जमीदोज तो किया लेकिन इस अभियान में पड़ोसियों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जेसीबी ने पड़ोस में रहने वाले हाईकोर्ट के वकील अनिल शर्मा और लालबाबू तिवारी के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 

बाहुबली अतीक अहमद पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब हत्या में शामिल कार से अतीक का कनेक्शन निकल रहा है। पुलिस ने अतीक के घर मिली क्रेटा कार के पुराने मालिक को नफीस को हिरासत में ले लिया है। अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस ने लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापा मारा। फ्लैट से मर्सडीज और लैंड क्रूजर बरामद हुई हैं।

प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह था। पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।इससे पहले सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को मार गिराया था। अरबाज घटना के वक्त आरोपियों की कार चला रहा था।

    follow google newsfollow whatsapp