आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP: CEO के फेक WhatsApp से ऐसे लगाया चूना!
UP Crime News: लखनऊ में एक कंपनी के सीईओ का वॉट्सऐप हैक कर लिया। इसके बाद एचआर को मैसेज भेजकर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
13 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
UP Crime News: लखनऊ में एक कंपनी के सीईओ का वॉट्सऐप हैक हो गया। फिर क्या था, आरोपी ने कंपनी के एचआर को मैसेज किए और इसके जरिए लाखों रुपये की ठगी की। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कंपनी का कर्मी इस मामले में शामिल हो सकता है। इस बाबत कई लोगों से पूछताछ की गई है।
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
लखनऊ के तालकटोरा रोड स्थित हर्बल लाइबोट्रिज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी है। एचआर मनु मामहोत्रा ने एक शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक, उनके पास कंपनी के सीईओ के नाम प्रोफाइल लगी फोटो से वॉट्सऐप मैसेज आया। मनु ने समझा कि ये मैसेज उन्हें सीईओ ने भेजा है। उन्होंने बिजनेस प्रमोशन के लिए कंपनी के लिए 5000 रुपए के 33 i-tune कार्ड खरीदने को कहा। बिना समय गवाएं मनु ने सामान खरीद लिया।
इसके बाद एचआर ने 1.65 लाख के i-tune कार्ड खरीद लिए। आरोपी ने 29 कार्ड इस्तेमाल कर लिए। जब दोबारा 16 और कार्ड खरीदने के लिए कहा गया तो मनु को शक हुआ। जब उसने सीईओ को काल किया तो सारा माजरा समझ में आया। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT