यूपी के लखनऊ में कैब ड्राइवर की पिटाई के मामले में पुलिस द्वारा लड़की से पूछताछ के बाद अब पुलिस इस सिलसिले में ड्राइवर से पूछताछ करेगी। लड़की पर कैब ड्राइवर को बेरहमी से सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। इस बीच पुलिस ने सोमवार को कैब चालक को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया गया है।
लखनऊ थप्पड़ कांड: पुलिस ने लड़की से की पूछताछ, अब होगी कैब ड्राइवर से पूछताछ
up thapadbaz girl case : now police will interrogate cab driver.
ADVERTISEMENT
09 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
लड़की से हुई थी 2 घंटे तक पूछताछ
ADVERTISEMENT
लखनऊ पुलिस ने लड़की से रविवार को करीब 2 घंटे तक पूछताछ की जिसमें उसने खुलासा किया कि सड़क पर चलते समय कई यात्रियों और व्यक्तियों ने उसे प्रताड़ित किया इसलिए वह अपने आस-पास होने वाली ऐसी किसी भी घटना को लेकर बहुत सतर्क हो गई थी।
क्या क्या हुआ इस मामले में
इस केस में कैब ड्राइवर की पिटाई मामले में थाना इंचार्ज समेत उप निरीक्षक और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच अब एडीसीपी सेंट्रल जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा को दी गई है। इस थप्पड़ कांड के बाद कृष्णानगर थाना इंचार्ज महेश दुबे, उपनिरीक्षक मन्नान और चौकी इंचार्ज भोला खेडा हरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। थाना इंचार्ज पर अपने उच्च अधिकारियों को मिसगाइड करने का आरोप लगा, जबकि चौकी इंचार्ज पर ड्राइवर ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा।
पहले भी दी है लड़की ने अपनी सफाई
हालांकि कैब ड्राइवर की पिटाई करने की आरोपी लड़की ने पिछले हफ्ते बुधवार को अपनी सफाई दी थी। पुलिस की ओर से एफआईआर होने के बाद लड़की सामने आई थी और दावा किया था कि मैंने अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा था। लड़की ने कहा था कि उसे हार्ट की प्रॉब्लम है, किडनी की भी प्रॉब्लम है, ब्रेन की भी प्रॉब्लम है। इस बीच कैब ड्राइवर ने दावा किया कि थप्पड़ मारने वाली लड़की पुलिस की मुखबिर है। अब देखते है कि इस मामले में कैब ड्राइवर क्या बयान देता है।
ADVERTISEMENT