यूपी के शिक्षकों ने स्कूल में पीटा तो छात्र ने की आत्महत्या, दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज

UP Crime News: गुन्नौर क्षेत्र में सोमवार को एक छात्र ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसने ऐसा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

18 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 18 2023 9:05 PM)

follow google news

UP Crime News: जिले के गुन्नौर क्षेत्र में सोमवार को एक छात्र ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसने ऐसा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के केल गांव में 15 साल के दानवीर ने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। 

कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या 

उन्होंने बताया, छात्र के पिता भूरे सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उनका बेटा गांव के हरिबाबा आदर्श पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ता था। स्कूल में उसके शिक्षकों धर्मवीर और हेमंत ने उसकी पिटाई की थी जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की है।

शिक्षकों ने की पिटाई

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहित की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अफसरों का कहना है इस सिलसिले मे स्कूल के कई शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp