यूपी के सीतापुर में मुद्रासन गांव में एक क्लीनिक पर डॉक्टर मुनेंद्र प्रताप वर्मा रोज़ाना की तरह अपने मरीज देख रहे थे, सबकुछ सामान्य था कि तभी अचानक एक इंसान तलवार लेकर क्लीनिक में दाखिल हुआ और उसने तलवार से डॉक्टर मुनेंद्र पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए।
डॉक्टर मरीज़ों को देख रहा था कि तभी तलवार लेकर कोई आया और डॉक्टर का हाथ काट दिया!
UP Sitapur Doctor Murder Sword Attack
ADVERTISEMENT
03 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
डॉक्टर को जब तक कुछ समझ में आता वो बुरी तरह ज़ख्मी हो चुके थे, हमलावर ने अपने तलवार से उनका हाथ काट दिया था और उनकी गर्दन और सर पर तलवार से ताबड़तोड़ हमले कर रहा था। किसी तरह दरवाजा खोल कर डॉक्टर ने मदद के लिए पुकार लगाई, लेकिन जब कोई पहुंच पाता बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर का काफी खून बह चुका था और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
हैरानी तो तब हुई जब ये पता चला कि जिस जगह पर डॉक्टर मुनेंद्र प्रताप वर्मा पर तलवार से हमला किया गया, वहां से पुलिस पिकेट की दूरी महज चंद कदम पर है। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर ने अपने हाथ मे चाकू भी ले रखा था।
हालांकि वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई, हमलावर को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मगर इस बड़ी वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया, माहौल बिगड़ते देख मौके पर एसपी आरपी सिंह भी पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने हमलावर अच्छे लाल विश्वकर्मा को तलवार के साथ गिरफ्तार करने की बात कही। एसपी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया जमीन के पैसे के लेनदेन के चलते इस घटना के कारित होने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस दूसरे पहलुओ पर भी जांच कर रही है।
इस वारदात के बहाने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट करके कहा, 'सीतापुर के हरगांव क्षेत्र में एक डॉक्टर की तलवार से हत्या व उनके पिता पर क़ातिलाना हमले की दुर्दांत घटना से प्रदेश भयभीत है, घटना-स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट होने के बावजूद सरेआम ऐसी घटना घट जाना भाजपा सरकार में अपराधियों के बेख़ौफ़ हौसलों को दर्शाता है।'
ADVERTISEMENT