UP Crime : सीतापुर में ईसाई धर्म में सामूहिक धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, इस देश का मिला कनेक्शन

UP Sitapur Conversion Crime news : up के सीतापुर में सामूहिक तौर पर ईसाई (Christian) धर्म में धर्मांतरण का केस आया है. जिसमें ब्राजील के 4 नागरिक और दो पति पत्नी शामिल हैं.

CrimeTak

19 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

सीतापुर से अरविंद मोहन की रिपोर्ट

UP Sitapur Crime news : यूपी के सीतापुर में हिंदुओं को ईसाई धर्म में सामूहिक धर्मांतरण (Christian Conversion) करने का मामला सामने आया है. यहां चर्च के अंदर ब्राजील के 4 युवकों सहित एक दंपत्ति द्वारा लोगों को ईसाई धर्म के फायदे गिनाए जा रहे थे और इस दौरान चर्च में तकरीबन 300 से अधिक लोग बुलाए गए थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दंपत्ति सहित ब्राजील निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार कर लिया है और साथ ब्राजील निवासी 4 विदेशी नागरिकों को भारत से वापस भेजने के लिए एसपी सीतापुर ने राजधानी स्थित फॉरेनर रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस से संपर्क किया है.

ये मामला सदरपुर कोतवाली इलाके का है. यहां के ग्राम शाहबाजपुर में धर्मांतरण का केस हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जनपद के रहने वाले डेविड और उसकी पत्नी रिंकी मौजूदा समय मे लखनऊ में रहते हैं. तकरीबन 2 साल पहले सदरपुर इलाके में कुछ जमीन खरीदकर यहां एक चर्च नुमा भवन का निर्माण कराया था और लगातार यहां प्रत्येक रविवार को आयोजन हुआ करते थे.

18 दिसंबर की रात भी डेविड और उसकी पत्नी सहित ब्राजील के 4 लोग यहां पर आए और ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए गांव और उसके आस-पास के तकरीबन 200 से 300 व्यक्तियों को उपहार देने और भोजन के लिए बुलाया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान किसी अन्य ग्रामीण ने पुलिस को धर्मांतरण की सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने रात में ही छापेमारी कर दी. पुलिस ने पति डेविड और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जबकि ब्राजील के 4 युवकों पर टूरिस्ट वीजा का गलत प्रयोग करने और वापस भारत भेजने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp