Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर के होशियारपुर इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक है। यहां एक दर्जन आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में छह साल के एक बच्चे को नोच डाला जिससे बच्चे की मौत हो गयी। कुत्तों ने बच्चे पर उस वक्त हमला किया जब वो खेल रहा था। शोरशराबा सुनकतर गांव वालों ने घायल बच्चे को असपताल पहुंचाया।
यूपी के मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे को चीर डाला, कुत्तों के हमले में छह साल के बच्चे की मौत
UP News: मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में छह साल के एक बच्चे की मौत हो गयी, इलाके में कुत्तों के आतंक से लोग डरे हुए हैं।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
22 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 22 2024 1:55 PM)
होशियारपुर इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक
ADVERTISEMENT
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली देवी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होशियारपुर गांव का निवासी देव (छह) बुधवार शाम खेतों में खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली देवी ने बताया कि आसपास मौजूद लोग उसे नाजुक हालत में अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
6 साल के बच्चे को कुत्तों ने चीर डाला
देवी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को भी दे दी गई है और आवारा कुत्तों को हटाने की मांग की गई है। इलाके के लोगों की मानें तो पूरे होशियारपुर में आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है। इससे पहले भी आवारा कुत्ते कई बच्चों को काट चुके हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT