UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद डंपर चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
उप्र के सहारनपुर में बड़ा हादसा, डंपर की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 11:40 PM)
तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचला
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि सरसावा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी संजय कुमार की दो बेटियां-अवनिका (12) और अवन्या (10) गुरुकुल गंगा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह और चार में पढ़ती थीं। जैन के मुताबिक, दोनों बहनें शनिवार सुबह रोजाना की तरह स्कूल जाने से पहले मंदिर गई थीं।
रोजाना की तरह स्कूल जाने से पहले मंदिर गई थीं
जहां से लौटते समय वे एक डंपर की चपेट में आ गईं, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जैन के अनुसार, डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बहनों को कुचलने के बाद यह बिजली के एक खंभे से टकरा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT