दोस्त को डूबने से बचा रहे पांच युवक गंगा में डूबे, नदी में डूबने से पांच किशोरों की मौत

UP Prayagraj News: प्रयागराज में शिवकुटी थानाक्षेत्र के म्योराबाद कछार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर गंगा नदी में डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

06 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 6 2023 9:40 PM)

follow google news

UP Prayagraj News: प्रयागराज में शिवकुटी थानाक्षेत्र के म्योराबाद कछार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर गंगा नदी में डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गई। शिवकुटी के थाना के प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे म्योराबाद और बेली कछार के पांच किशोर- हिमांशु (16), प्रियांशु (16), आकाश (14), शनि (17) और मुलायम (17) गंगा नदी में स्नान करने गए थे।

उन्होंने बताया कि नहाते समय हिमांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उन्होंने बताया कि उसे बचाने के लिए उसके चारों दोस्त भी गहरे पानी में चले गए और फिर पांचों किशोरों की डूबने से मौत हो गई। गुप्ता ने बताया कि जल पुलिस के गोताखोरों और स्थानीय पुलिस ने पांचों किशोरों के शवों को निकाल लिया और वह पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उनके अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp