प्रयागराज से आनंद राज की रिपोर्ट
ज्योति मौर्या केस में कमिश्नर ने शुरू कराई कमेटी से जांच, पति आलोक मौर्य ने लगाया था लेनदेन का आरोप
Jyoti Maurya Case : ज्योति मौर्या केस में प्रयागराज के कमिश्नर ने शुरू कराई जांच
ADVERTISEMENT
jyoti maurya case
02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 3:05 PM)
यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मौर्या का मामला प्रयागराज मंडल आयुक्त कार्यालय तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ज्योति मौर्या पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए प्रयागराज कमिश्नर को कहा है. वहीं, प्रयागराज कमिश्नर ने ज्योति मौर्या के मामले में 3 सदस्यीय एक जांच कमेटी बना दी है. ये कमेटी अब ज्योति मौर्या पर लगाए गए आरोपों की जांच करेगी.
ADVERTISEMENT
पति आलोक मौर्य ने की थी लेन-देन की शिकायत
Jyoti Maurya News : आपको बता दें कि PCS ज्योति मौर्या के ख़िलाफ़ अनियमित लेनदेन के आरोप हैं. इन आरोपों को ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने लगाया था. जिसकी शिकायत ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने शासन से की थी. शिकायत के आधार पर यूपी सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत को जांच का आदेश दिया.
अब कमिश्नर की तरफ से अपर आयुक्त ( प्रशासन ) अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है. जिसमें अमृत लाल बिंद अध्यक्ष के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रयागराज हर्षदेव पाण्डेय, अपर नगर मजिस्ट्रेट श्रीमति जयजीत कौर जांच समिति में शामिल हैं.
ज्योति मौर्या केस परिवारवाद कोर्ट में चल रहा
Jyoti Maurya Case : आपको बता दें कि ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का मामला पहले से ही सेक्शन 13 के तहत परिवारवाद न्यायालय में चल रहा है. तो उससे पहले ज्योति मौर्या ने ही सबसे पहले कानूनी लड़ाई की प्रक्रिया में लाई थी. पहले आलोक मौर्या ने ज्योति मौर्या के खिलाफ कई ऐसे कागजात दिए थे जिसमें पैसे की लेनदेन की बात कही गई थी. और इसकी शिकायत बाकायदा पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने शासन से की थी. इसी आधार पर शासन ने ज्योति के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT