UP Mafia Atiq Gang: गैंग्स ऑफ IS-227, अतीक के गैंग में जुड़ा पत्नी शाइस्ता और बेटों का नाम

UP Crime: यूपी पुलिस के दस्तावेजों के मुताबिक अतीक गैंग के IS-227 का जाल पूरे देश में फैला हुआ है, इस गैंग में कई खतरनाक शूटर शामिल हैं।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

07 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 7 2023 4:02 PM)

follow google news

Atiq Gangster News: अतीक गैंग से जुड़े गुर्गों के घर बुसडोजर से जमीदोंज किए जा रहे हैं। अब उमेश पाल हत्या की साजिश में मेन रोल निभाने वाली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का नाम भी गैंग ऑफ IS-227 में शामिल होने जा रहा है। गौरतलब है कि बसपा सरकार के दौरान पुलिस ने अतीक गैंग का चार्ट तैयार किया था जिसमें कई शूटरों के नाम शामिल थे। हैरानी की बात ये है कि इस गैंग में शाइस्ता का नाम शामिल होने के बाद वो गैंग ऑफ IS-227 की पहली महिला गैंग सदस्य होगी। 

जानकारों के मुताबिक क्राइम की दुनिया में शायद ऐसा पहली बार होगा जो जब पूरा का पूरा खानदान ही अंतर्राज्यीय गैंग की लिसिट में शामिल होगा। गौरतलब है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ उमेश पाल की हत्या के बाद चार मामले दर्ज किए गए हैं। गैंग्स ऑफ IS-227 की बात करें तो इस गैंग में पहले 170 खतरनाक अपराधी थे लेकिन अब गैंग में अपराधियों की तादाद 132 रह गई है। इस गैंग से जुड़े कई अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। 

प्रयागराज की सांसद-विधायक अदालत ने उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत की अर्जी बृहस्पतिवार को खारिज कर दी थी। न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ल ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। 24 फरवरी, 2023 को शाम करीब पांच बजे उमेश पाल की हत्या कर दी थी। इस घटना में उनके गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद भी मारे गए थे।

जानकारी के मुताबिक अदालत ने परिस्थितियों और मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी। घटना के अगले दिन 25 फरवरी को उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर प्रयागराज के धूमनगंज थाना में अतीक अहमद, शाइस्ता परवीन, अशरफ, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अन्य नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp