कोई भी मसला हमारे लिए "विराट" और "गंभीर" नहीं... यूजर्स बोले - तुम लोग Twitter पर टाइम पास कर रहे हो

Virat-Gambhir UP Police Tweet: कोई भी मसला हमारे लिए "विराट" और "गंभीर" नहीं, किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। ये कहना है उत्तर प्रदेश पुलिस का।

up police tweet

up police tweet

03 May 2023 (अपडेटेड: May 3 2023 2:27 PM)

follow google news

Virat-Gambhir UP Police Tweet: कोई भी मसला हमारे लिए "विराट" और "गंभीर" नहीं, किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। मजेदार Tweet किया है यूपी पुलिस ने। पूरी क्रिएटिविटी दिखाई दे रही है। (up police tweet on virat kohli and gautam gambhir fight)

ऐसे में कई यूजर्स पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ये कहने से पीछे नहीं हटे कि - ये तस्वीर याद तो होगी आपको , उस समय आपकी 112 डायल कहां थी ? तस्वीर थी, जब हाथरस में पीड़िता का दाह-संस्कार किया जा रहा था। एक ने लिखा - 'आपकी कस्टडी में अतीक को भून दिया जाता है और तुम लोग Twitter पर टाइम पास कर रहे हो'

हम सबको पता है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम जंग का मैदान बन गया था। बस हाथापाई होते-होते रह गई। 1 मई को लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मैच में ये फाइट हुई। फाइट हुई RCB कैप्टन विराट कोहली, लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और कोच गौतम गंभीर के बीच। इसका वीडियो भी वायरल है। इस बीच यूपी पुलिस ने खुद संज्ञान ले लिया। वैसे गंभीर मसलों पर कई बार संज्ञान नहीं लेने वाली यूपी पुलिस यहां एकदम सक्रिय हो गई। तुरंत Tweet किया।

तस्वीर के साथ यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है,

बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं.
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.

    follow google newsfollow whatsapp