Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार का नाम सामने आया है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अदालत में अर्जी दी थी कि उनके दोनों नाबालिग बच्चे गायब हैं। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए अदालत में अर्जी दी थी।
UP Crime: यूपी पुलिस ने बताया अतीक के दोनों बेटों का पता, दोनों बाल सुधार गृह भेजे गए
Prayagraj Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के दोनों में नाबालिग बेटे एजम और अबान बाल सुधार गृह में दाखिल किए गए हैं।
ADVERTISEMENT
कोर्ट में दिया जवाब
04 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
अर्जी में कहा गया था कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के ठीक बाद पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी थी और उनके दोनों बेटों को पुलिस अपने साथ उठा ले गई। बेटों के बारे में पुलिस ने जब कोई जानकारी नहीं दी तो शाइस्ता ने कोर्ट में गुहार लगाई थी।
ADVERTISEMENT
इस अर्जी के बाद कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया था। अब यूपी पुलिस ने कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया है। प्रयागराज पुलिस ने अदालत को बताया कि एजम अहमद और आबान अहमद पुलिस की हिरासत में नहीं हैं। धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने सीजेएम कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट में कहा कि दोनों ही नाबालिग युवक एजम अहमद और आबान अहमद पुलिस को 2 मार्च को चकिया के कसारी मसारी इलाके में लावारिस घूमते मिले थे। लिहाजा पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कों को प्रयागराज के बाल सुधार गृह में दाखिल करा दिया है।
फिलहाल नाबालिग होने के चलते एज़म और आबान बाल संरक्षण गृह में रहेंगे। 2 मार्च को एज़म और आबान को बल संरक्षण गृह भेजा गया है। गौरतलब है कि सीजेएम कोर्ट ने धूमनगंज थाने से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस ने अदालत को बताया कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन अपने घर से हट गई हैं।
ADVERTISEMENT