Wanted Shaista: माफिया डॉन अतीक अहमद तो मिट्टी में मिल गया…उसका भाई भी उसके साथ इस दूसरी दुनिया के सफर में साथ गया है। अतीक का बेटा असद भी अब इस दुनिया से कूच कर गया…लेकिन अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन कहां है…इस सवाल का जवाब कोई नहीं जानता तभी तो यूपी पुलिस ने अब इस सवाल का जवाब पता लगाने के लिए उसके सिर पर लगे इनाम की रकम में और जीरो बढ़ाने का इरादा कर लिया है।
यूपी पुलिस के इस दांव से पकड़ी जाएगी शाइस्ता परवीन!
Shaista Hunting: यूपी पुलिस को शाइस्ता की शिद्दत से तलाश है इसके लिए अब यूपी पुलिस ने ये चाल चली है।
ADVERTISEMENT
शाइस्ता को दबोचने के लिए अब यूपी पुलिस ने चली है बड़ी चाल
26 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 27 2023 10:46 AM)
24 फरवरी- प्रयागराज में उमेश पाल का मर्डर, 26 अप्रैल यानी दो महीने और दो दिन बाद भी ना तो बमबाज गुड्डू मुस्लिम का कोई पता है… और न ही हत्याकांड की सूत्रधार शाइस्ता का। प्रयागराज के धूमनगंज इलाके मे 24 फरवरी को बेखौफ अंदाज में बम बरसाता गुड्डू मुस्लिम…आखिर ये दोनों कहां गए, जमीन खा गई या फिर इनको आसमान निगल गया।
ADVERTISEMENT
उमेश पाल मर्डर केस में गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा है। लेकिन, 2 महीने बाद उसका कोई सुराग नहीं। उसका आखिरी सीसीटीवी वीडियो मेरठ का है। हत्याकांड के तीसरे दिन वो पैसे लेने के लिए अतीक की बहन आयशा नूरी के घर गया था जहां आयशा का पति अखलाक गुड्डू का गले लगाकर स्वागत करता नजर आया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुड्डू का आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिला था लेकिन उसके बाद फिर वो पुलिस सर्विलांस दूर निकल गया है। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद ऐसी बातें उड़ी थी कि गुड्डू पुलिस का मुखबिर बन गया है। वो पुलिस के संपर्क में है।
गुड्डू मुस्लिम की फरारी सवालों में: लेकिन आजतक से बातचीत में यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने इससे साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि अभी तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है जिससे आधार पर इस बात को सही माना जाए। गुड्डू मुस्लिम को यूपी पुलिस बड़ी ही शिद्दत से तलाश कर रही है और उसके जो भी फुटप्रिंट मिल रहे हैं हम उनके हिसाब से उसका पैटर्न समझने की कोशिश कर रहे हैं। मुमकिन है कि देर से ही सही कामयाबी हमें मिल ही जाएगी। गुड्डू मुस्लिम के साथ ही तलाश हो रही है अतीक की पत्नी शाइस्ता की भी।
शाइस्ता के इशारे पर हुआ हत्याकांड: कहा जाता है कि उमेश पाल मर्डर केस की स्क्रिप्ट बेशक अतीक और अशरफ ने लिखी लेकिन कत्ल से लेकर शूटरों की फरारी तक सब कुछ शाइस्ता की निगरानी में हुआ। शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड से पहले 19 फऱवरी को CCTV फुटेज में नज़र आयी थी। उसके साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर पांच लाख का इनामी साबिर भी नज़र आया था।
शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की तैयारी: शाइस्ता पर 12 मार्च को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था...8 अप्रैल को बढ़ाकर 50 हजार किया गया...खबर है कि अब इसे बढ़ाकर एक लाख करने की कवायद शुरू हो गई है। नई जानकारी के मुताबिक शाइस्ता प्रयागराज में ही लगातार अपना ठिकाना बदल रही है..सूत्रों की मानें तो प्रयागराज में किसी मुस्लिम बाहुल्य इलाके में शाइस्ता ने अपना ठिकाना बनाया हुआ है। पुलिस ने प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक दो सौ से ज़्यादा घरों की तलाशी ले चुकी है।शक के आधार पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं से पूछताछ की जाती है लेकिन शाइस्ता नहीं मिली।
ADVERTISEMENT