यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया 50 हजार का इनामी, मर्डर केस में था वांटेड

UP Encounter News: मोनू चौधरी उखलारसी मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला था। मोनू चौधरी के सिर पर 50,000 का ईनाम था।

मर्डर केस में था वांटेड

मर्डर केस में था वांटेड

02 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 2 2023 5:30 PM)

follow google news

UP Encounter News: यूपी में बदमाशों और पुलिस के बीच लगातार एनकाउंटर जारी हैं। ताजा मामले में यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मौनू चौधरी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। करीब साढ़े तीन बजे थाना मुरादनगर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग की एक घटना में मोनू चौधरी उर्फ विशाल मारा गया। मोनू चौधरी उखलारसी मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला था। मोनू चौधरी के सिर पर 50,000 का ईनाम था। 

 2 महीनों में हुई दो हत्याओं में था वांटेड

कुख्यात मौनू चौधरी पिछले 2 महीनों में हुई 2 हत्याओं के मामलों में भी वांटेड था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगेस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज थे। हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। क्रॉस फायरिंग की इस घटना में 2 पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। 

 योगी सरकार ने माफिया सफाई अभियान चालू किया

दरअसल, बात बीते दिनों की है जब अतीक और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार ने माफिया सफाई अभियान चालू कर दिया। माफियाओं की लिस्ट में पहले 33 नाम दर्ज थे पर माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद इस लिस्ट को अपडेट किया गया। लिस्ट 33 से बढ़कर 61 हुई.  स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, इस लिस्ट में शराब माफिया, खनन माफिया जैसे अन्य माफियाओं को शामिल किया गया। 

500 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने का लक्ष्य

इस पूरी लिस्ट में 61 माफिया हैं जिनमें से 50 शासन ने तैयार की है जबकि  पुलिस मुख्यालय से 11 नाम जोड़े गए हैं। डीजी प्रशांत कुमार ने इनके पूरे गैंग को खत्म करने से लेकर 500 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी आधार पर ये लिस्ट अपडेट भी की गई और आंकड़ा 66 तक पहुंच गया। अब इस लिस्ट के मुताबिक 3 गैंगस्टर मारे जा चुके है. लिस्ट 63 तक पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp