UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक पुलिस कांस्टेबल पर दुकानदार से गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सिपाही वर्दी पहनकर दुकानदार से मुफ्त में मटन मांग रहा था. दुकानदार ने मना किया तो सिपाही बहस करने लगा. दुकानदार से अभद्रता की.
मुफ्त में मटन खाने के चक्कर में नप गया यूपी पुलिस का सिपाही, दुकानदार को धौंस दिखाना पड़ा भारी
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक पुलिस कांस्टेबल पर दुकानदार से गाली-गलौज करने का आरोप लगा है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
24 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 24 2024 12:39 PM)
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 19 जनवरी की है. बस्ती के रोडवेज बस स्टैंड स्थित एक मटन की दुकान पर हंगामा हुआ. नगर थाने में तैनात सिपाही अमित सिंह जब इस मटन दुकान पर पहुंचे तो वहां काफी भीड़ लगी थी. दुकान के अंदर जाकर कथित तौर पर अमित सिंह ने दुकानदार से मुफ्त में मटन मांगा. आरोप है कि जब दुकानदार ने मुफ्त में मटन देने से इनकार कर दिया तो सिपाही अमित सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और दुकान में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में दो पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. हालांकि, वर्दी पहने एक शख्स ही बहस करता नजर आ रहा है. ये शख्स दुकानदार को परेशान करता नजर आ रहा है. दुकानदार अपने बचाव में कह रहा है कि उसने कुछ नहीं कहा.
एसपी ने लाइन हाजिर किया
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो इलाके में इसकी चर्चा होने लगी. जब यह घटना बस्ती एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की. आरोपी सिपाही अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. बस्ती डीएसपी विनय चौहान ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के एक सिपाही का वीडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई की गई है. जांच के बाद सिपाही का तबादला पुलिस लाइन कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT