मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने में जुटी UP पुलिस, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पुलिस का ऐक्शन

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है.

Crime Tak

Crime Tak

27 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 27 2023 2:55 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत सबसे पहले प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे स्थानों की पहचान की गई जहां मानकों के अनुरूप लाउडस्पीकर नहीं लगे हैं. अब उन अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है. सोमवार (नवंबर 27, 2023) की सुबह से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक सैकड़ों लाउडस्पीकर या तो जब्त कर लिए गए हैं या फिर उनकी आवाज कम कर दी गई है.

कोर्ट का आदेश है कि तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं, इसलिए फिरोजाबाद पुलिस भी सोमवार को मस्जिदों में गई और वहां लगे लाउडस्पीकर हटवाए. एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में मस्जिदों के मौलवियों से मुलाकात की गई और उन्हें मस्जिदों में लगाया गया लाउडस्पीकर उतार दिए गए.

इस संबंध में मस्जिद के मौलाना का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते जिन मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे, उन्हें हटा दिया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कल 21 जगहों पर यह अभियान चलाया गया था. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तेज आवाज निकालने वाले लाउडस्पीकर उतार जाऐ.

मौलाना अमीन अख्तर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक कई मस्जिदों में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर है, इसी के आधार पर प्रशासन ने लाउडस्पीकर हटा दिए हैं.

फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन थी और ऊपर से आदेश आया था कि जहां भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे हों, उन्हें हटा दिया जाए, इसी के तहत 21 में यह अभियान चलाया गया. ऐसे पुलिस स्टेशन क्षेत्र जहां सभी को लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनने की व्यवस्था की गई थी.

    follow google newsfollow whatsapp