यूपी के महोबा में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, राइफल छीनी, एनकाउंटर में दो बदमाश ज़ख़्मी, तीन पुलिसकर्मी घायल

UP CRIME NEWS: आरोपी टॉयलेट के बहाने पुलिस वैन से उतरे और सिपाही की राइफल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी।

Encounter

Encounter

01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 12:05 AM)

follow google news

UP MAHOBA ENCOUNTER: यूपी के महोबा के पनवाडी थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले के आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इन बदमाशों ने सिपाही की राइफल छीनकर पुलिस पर फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तार 4 आरोपियों में दो आरोपी टॉयलेट के बहाने पुलिस वैन से उतरे और सिपाही की राइफल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश परशुराम और मोनू पुलिस की गोली से घायल हुए और पकड़े गए।

सोमवार को पनवाडी थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय छात्रा की सड़क हादसे में मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई थी। पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में एफ़आईआर दर्ज हुई थी। 

इसी केस में आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस अपने साथ ले जा रही थी तभी 2 आरोपियो ने सिपाही की राइफल छीन कर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से घायल तीनों पुलिसकर्मी और दोनों बदमाश जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराए गए हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp