पीएम मोदी के रोड शो में पुलिस ने बुक कराए 292 कमरे, 15 लाख का आया खर्च, नहीं किया भुगतान

होटल एसोसिएशन ने लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि रूम चेक आउट करते समय पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे गए तो जवाब मिला कि पुलिस से नहीं लिए जाते कोई पैसे। खबर ये भी है कि पुलिसवालों और उनके करीबियों ने रूम के साथ साथ खाना भी फ्री में खूब उड़ाया। 

CrimeTak

• 09:11 PM • 27 Apr 2024

follow google news

UP Big News: ये हैरान करने वाली खबर यूपी के बरेली से आई है। यहां पीएम मोदी के बरेली में रोड शो के दौरान शहर के होटलों में पुलिस ने 292 रूम बुक कराए थे। कमरों के किराए के तौर पर करीब 15 लाख से अधिक का खर्चा आया था। होटल व्यावसाइयों का आरोप है कि किसी ने भी होटल का पैसा नहीं दिया।   

पीएम मोदी के रोड शो में पुलिस ने बुक कराए 292 कमरे

और पढ़ें...

होटल एसोसिएशन ने लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि रूम चेक आउट करते समय पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे गए तो जवाब मिला कि पुलिस से नहीं लिए जाते कोई पैसे। खबर ये भी है कि पुलिसवालों और उनके करीबियों ने रूम के साथ साथ खाना भी फ्री में खूब उड़ाया। 

15 लाख का आया खर्च, नहीं किया भुगतान

अब इस बात को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है। लखनऊ तक इसकी गूंज पहुंची है। जिले के अफसर पूरे मामले को निपटाने में लगे हैं। 
अब होटल व्यपारियों की आपस की चैट भी वायरल हो रही है। अब व्यापारियों ने कहा है कि पैसा नहीं मिला तो होटल व्यापारी संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp