UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलीगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आईएसआईएस से जुड़ी कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लीगों ने इसकी विचारधारा से प्रभावित होकर आईएसआईएस की शपथ ली है. साथ ही देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.
UP Police ने अलीगढ़ से ISIS से जुड़े दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, यूपी एटीएस का बड़ा एक्शन
UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
06 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 6 2023 6:50 PM)
दोनों के पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि ये लोग आईएसआईएस से जुड़े लोगों के निर्देश पर देश में आतंकी जिहाद के लिए एक ग्रुप बना रहे थे. साथ ही अपने आकाओं के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एटीएस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्होंने अलीगढ़ के रहने वाले अब्दुल्ला अर्सलान और माज़ बिन तारिक को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से मुद्रित प्रतिबंधित आईएसआईएस साहित्य और इसी तरह के साहित्य और आईएसआईएस के आपत्तिजनक प्रचार से भरी एक पेन ड्राइव बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संचालक को जुलाई में एएमयू से गिरफ्तार किया गया था
इससे पहले इसी साल जुलाई में एनआईए ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र को गिरफ्तार किया था. यह छात्र आतंकी संगठन आईएसआईएस के ऑपरेटिव के तौर पर काम करता था। आरोपी छात्र का नाम फैजान अंसारी उर्फ फैज है और उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है. एनआईए की ओर से बताया गया कि फैजान को झारखंड में उसके घर और उत्तर प्रदेश में उसके किराए के घर की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया. इस दौरान यहां से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए.
ADVERTISEMENT