Noida News : नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक (Supertech) के दो अवैध टावर में विस्फोट कराने का काम फिर नहीं हो पाया। असल में बताया जा रहा है कि दोनों अवैध टावर में विस्फोटक रखने के काम के लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिल सका. इस तरह एनओसी नहीं मिल पाने के कारण 2 अगस्त को नहीं विस्फोटक लगाने का काम नहीं हो पाया।
Noida Supertech Twin Tower : सुपरटेक के दो अवैध टावरों में विस्फोटक रखने का काम अधूरा, वजह ये है
Noida Supertech Twin Towers test blast news : दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सुपरटेक (Supertech) के दो अवैध टावर (Tower) में विस्फोटक रखने का काम मंगलवार को नहीं हो पाया
ADVERTISEMENT
02 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
बता दें कि कोर्ट के आदेश पर सुपरटेक लिमिटेड (SuperTech Limited) के दो अवैध टावर (एपेक्स और सियान) को 21 अगस्त को ढहाया जाना है। इस मामले में सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने ध्वस्तीकरण के लिए अभी तक एनओसी जारी नहीं की है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया पुलिस ने ध्वस्तीकरण की काम में लगी कंपनी एडिफिस को अस्थायी आधार पर एनओसी देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कंपनी ने अपनी कुछ मजबूरी बताते हुए उसे मंगलवार को लेने से इनकार कर दिया।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि विस्फोटक लाने के लिए एनओसी की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि टावर गिराने का पूरा काम समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन कर नोएडा में बनाए गए सुपरटेक लिमिटेड के 40 मंजिला दो टावर को गिराने की जगह वैकल्पिक समाधान का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।
ADVERTISEMENT