UP Noida Rajasthan: नोएडा में पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को कोटा में देखा गया। बताया जा रहा है कि एल्विश की कार को पुलिस ने कोटा में रोका था। दरअसल चुनाव के दौरान पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। एल्विश को कार में रोक लिया गया और राजस्थान पुलिस ने फौरन नोएडा पुलिस को खबर दी। थोड़ी देर बाद ही नोएडा पुलिस के कहने पर एल्विश यादव को जाने दिया गया।
राजस्थान के कोटा में रोकी गई एल्विश की कार, नोएडा पुलिस को खबर देने के बाद कोटा पुलिस ने छोड़ दिया
UP Noida Rajasthan: राजस्थान में चुनाव के मद्देनजर जगह जगह चेकिंग की जा रही है इसी दौरान पुलिस ने कार रोकी जिसमें एल्विश यादव मौजूद था।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 4 2023 8:21 PM)
ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस
ADVERTISEMENT
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav ) को कानूनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में मामला दर्ज किया गया है. नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सांप सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है, जिनके पास 5 कोबरा (Cobra) और कुछ जहर था. सप्लायरों ने दावा किया कि वे एल्विश यादव को सांप का जहर सप्लाई करते थे।
5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस बीच रेव पार्टियों में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने एल्विश यादव के गिरोह से जुड़े होने का जिक्र किया. गिरोह के पास से 9 सांप और कोबरा का जहर मिला, जिनमें से 5 कोबरा थे और बाकी अलग-अलग प्रजाति के थे।
नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत क्या है और FIR में क्या लिखा है?
सांसद मेनका गांधी की NGO पीएफए (People For Animals) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस (Noida Police) से शिकायत कर FIR दर्ज कराई है. FIR में कहा गया है कि एनजीओ को जानकारी मिली कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबर्स के साथ नोएडा और NCR के फार्महाउस पार्टियों में जीवित सांपों और सांप के जहर के साथ वीडियो शूट करता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं. उस पर विदेशी लड़कियों को फंसाने और उन्हें सांप के जहर और नशीले पदार्थों का सेवन कराने का आरोप है.
ADVERTISEMENT