UP NOIDA ENCOUNTER: नोएडा जे थाना बिसरख पुलिस ने विगत दिनो में महिला के घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट कर ऐटीएम का पिन पूछकर ऐटीएम से रूपये निकालने वाले गिरोह के 03 शातिर किस्म के बदमाशो को दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से तीन अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस व 08 खोखा कारतूस, एक अदद लूटी हुई अंगूठी सफेद धातु, एक ऐटीएम कार्ड, एक मैट्रो कार्ड, लूट जा एक मोबाइल फोन स्मार्ट फोन और घटना में प्रयुक्त एक चोरी की कार बरामद की है।
नोएडा पुलिस ने महिला से पूछा कितने आदमी थे? महिला ने कहा तीन, पुलिस ने तीनों लुटेरों को ठोंक दिया, एनकाउंटर में तीन गिरफ़्तार
UP NOIDA ENCOUNTER: नोएडा के थाना बिसरख पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड में तीन लुटेरों के पैर में गोली लगी है।
ADVERTISEMENT
तीन गिरफ़्तार
12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 12:45 AM)
ADVERTISEMENT
पुलिस एनकाउंटर में ग़ाज़ियाबाद के बिट्टू कसाना, अखिल भाटी और लव कुमार को गिरफ़्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर दौराने चौंकिग एक संदिग्ध KIA SONET कार ऐस सिटी से आती हुई दिखायी दी। जिन्हे चौकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त कार सवार तेजी से कार को लेकर जलपुरा बार्डर की तरफ भागने का प्रयास करने लगे जिनका पीछा कर निर्माणाधीन मोरफेस सोसाइटी के पास घेर घोट कर रोकने का प्रयास किया गया।
कार सवार बदमाशो ने पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे , आगे से रास्ता बंद होने के कारण कार से तीन बदमाश ऊतर कर भागने लगे और पीछे मुड मुडकर पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये जिसके बाद बदमाश बिट्टू कसाना, अखिल भाटी और लव कुमार के पैरो में गोली लगने से घायल हो गये ।
ADVERTISEMENT