Noida Crime: नोएडा में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या करने और शव को सड़क पर घसीटने की घटना के बाद लापरवाही को लेकर पांच पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नोएडा: ई-रिक्शा चालक की हत्या, शव को सड़क पर घसीटने की घटना के बाद पांच पुलिसकर्मी निलंबित
Nouda: नोएडा में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या करने और शव को सड़क पर घसीटने की घटना के बाद लापरवाही को लेकर पांच पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
Photo
24 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 24 2024 8:20 AM)
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या की जांच की गई और पुलिस ने इस मामले में अनुज तथा नितिन बैसला को गिरफ्तार कर लिया है, विभागीय जांच में कुछ स्थानीय पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई गई, उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है।’’
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा, ‘‘सेक्टर 49 पुलिस थाने के प्रभारी, बरौला पुलिस चौकी के प्रभारी और बीट कांस्टेबल सहित पांच कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।’’ पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेहंदी हसन (50) की दो लोगों द्वारा कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर बरौला गांव की सड़कों पर घसीटा गया था।
(PTI)
ADVERTISEMENT