UP VHP News: नूह-मेवात हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई हिन्दू संगठनों ने पदयात्रा निकाली। हज़ारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा के बाद VHP और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भी सौपा। इस पदयात्रा के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
नूह-मेवात हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की पदयात्रा, फूंका पुतला, कहा दंगाईयों पर लागू हो योगी मॉडल
UP VHP News: बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के एलान के बाद भारी संख्या में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता सुबह से ही नोएडा स्टेडियम के गेट पर इकठ्ठा हो रहे थे।
ADVERTISEMENT
विश्व हिंदू परिषद की पदयात्रा
02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 1:50 PM)
प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस भी पुूरी तरह अलर्ट मोड पर
ADVERTISEMENT
बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के एलान के बाद भारी संख्या में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता सुबह से ही नोएडा स्टेडियम के गेट पर इकठ्ठे हो रहे थे। प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस भी पुूरी तरह अलर्ट मोड पर थी। सुबह ही भारी पुलिस फोर्स को नोएडा स्टेडियम के गेट पर तैनात कर दिया गया था। वहीं जब हज़ारों की भीड़ नोएडा स्टेडियम पर इकठ्ठा हो गया तो विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने अपना पदयात्रा शुरू कर दी।
पदयात्रा के बाद डीएम चौराहे पर पुतला फूंका
पदयात्रा नोएडा स्टेडियम से लेकर डीएम दफ्तर तक निकाली गई। पदयात्रा के बाद डीएम चौराहे पर पुतला फूंका गया। वही डीएम को भी नूह-मेवात हिंसा को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। पदयात्राके साथ सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को नोएडा स्टेडियम से लेकर डीएम दफ्तर तक तैनात किया गया था। सुरक्षा की कमान खुद डीसीपी हरिश्चंद्र चंद्र और एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने संभाल रखा था।
योगी मॉडल के तहत बुल्डोजर चलाया जाए
पदयात्रा में शामिल विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह नूह-मेवात में शोभा यात्रा पर जेहादियों द्वारा हमला हुआ उसको लेकर हमने आज पदयात्रा निकाली गई है। पदयात्रा में शामिल लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही योगी मॉडल के तहत बुल्डोजर कार्रवाई की मांग की है।
ADVERTISEMENT