Noida News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कार में अचानक आग लग गई. हादसे में कार में बैठे दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतकों में से एक की पहचान हो गई, जो कार का मालिक भी है। युवक के दोस्त की भी मौत हो गई है, पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. यह भी जानकारी ली जा रही है कि कार में आग किस कारण लगी। घटना शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली प्लेटिनम कमेटी के पास हुई.
कार में लगी आग में जिंदा जल गए दो दोस्त, नोएडा में आग का गोला बन गई कार, डरावना था मंजर
Noida News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कार में अचानक आग लग गई
ADVERTISEMENT
Crime Tak
25 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 25 2023 2:05 PM)
कार से उठ रही इन लपटों को देखिए, कार में लगी आग में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस वीडियो को बनाने वाले शख्स को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि कार के अंदर दो युवक मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दूर से अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शख्स ने आग पर पूरी तरह से इस तरह काबू पा लिया है कि वह दूर से ही पीछे हट जाती है. कुछ देर बाद दमकल और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचती हैं और फिर आग बुझाई जाती है. इसके बाद जब पुलिस ने कार के अंदर देखा तो आगे की दो सीटों पर दो जले हुए शव दिखे.
कार के अंदर दो शव देखकर नोएडा पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक और क्राइम टीम को मौके पर बुलाया. नोएडा पुलिस का कहना है कि आग किन परिस्थितियों में लगी यह तभी स्पष्ट हो पाएगा जब उन्हें फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलेगी.
अब तक की जांच के आधार पर नोएडा पुलिस इसे हादसा मान रही है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में कार के पास कोई नजर नहीं आया. कार की हेडलाइट भी जल रही थी, इसलिए आशंका है कि कार स्टार्ट थी।
जानकारी के मुताबिक कार विजय चौधरी चला रहे थे, उनके साथ विजय का दोस्त भी था. दोस्त की पहचान की कोशिश की जा रही है. विजय ने बीटेक किया था. बहन और माता-पिता समेत विजय का पूरा परिवार कुछ दिन पहले ही आम्रपाली प्लैटिनम में शिफ्ट हुआ था.
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में कार सुबह 6.08 बजे दिखी और रुकी और तीन मिनट बाद कार में आग लग गई. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए कार की जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद पूरा परिवार बेहद सदमे में है. और फिलहाल वह मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.
ADVERTISEMENT