उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक स्कूल में लाखों रुपये की चोरी, कैश से भरी तिजोरी ले उड़े चोर, सीसीटीवी से तलाश जारी

Noida Crime: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक स्कूल से अज्ञात लोगों ने तिजोरी चोरी कर ली, जिसमें 7.23 लाख रुपये थे।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

13 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 13 2023 7:25 PM)

follow google news

UP Crime News: यूं तो यूपी के शहरों में चोरी लूट और क्राइम की वारादातें हर रोज सामने आती हैं। इस बार चोरी की वारदात स्कूल में हुई है। चोरों ने स्कूल में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक स्कूल से अज्ञात लोगों ने पूरी की पूरी तिजोरी ही चोरी कर ली। 

नोएडा के स्कूल में लाखों की चोरी

पुलिस अफसरों के मुताबिक तिजोरी में करीब 7.23 लाख रुपये थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने हरीश कुमार की शिकायत के हवाले से बताया कि 11 दिसंबर की देर रात अज्ञात लोग ‘बीजीएस विजयनाथम’ स्कूल में घुस गये। 

बिजली काटकर वहां रखी तिजोरी चुरा ली

पुलिस अफसरों ने बताया कि चोरों ने स्कूल की बिजली काटकर वहां रखी तिजोरी चुरा ली, जिसमें 7.23 लाख रुपये थे। बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के मुताबिक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और मामला दर्ज कर लिया है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp