नोएडा के फार्म हाउस में चल रहा था शबाब और शराब का जश्न, पुलिस ने मारा छापा, अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्तार

UP Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त टीम ने एक फार्म हाउस से अवैध शराब जब्त की है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 2:49 PM)

follow google news

UP Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त टीम ने एक फार्म हाउस से अवैध शराब जब्त की है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फार्म हाउस की पार्टी में अवैध शराब 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब को हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था। उन्होंने बताया कि फार्म हाउस का मालिक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात संयुक्त टीम ने सेक्टर-135 स्थित कांतम फार्म हाउस पर छापेमारी की और मौके पर पार्टी में अवैध शराब परोसी जा रही थी। 

जश्न में पुलिस ने मारा छापा

मौके पर पुलिस ने वकुल अग्रवाल, राहुल कुमार, राहुल कसाना, सूरज सिंह आदि हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब लोगों को परोस रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है तथा फार्म हाउस मालिक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से शराब की 58 बोतलें बरामद की गई हैं जो कि हरियाणा में ही बेचने के लिए अधिकृत थीं।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp