UP Crime: ट्यूशन पढ़ने गया स्टूडेंट, टीचर का आ गया दिल और वो लेकर भाग गई!

Noida Crime: नोएडा में छात्र-टीचर के अफेयर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां टीचर को 16 साल के छात्र से इश्क हो गया और फिर वो हुआ जिसने सबको चौंका दिया।

CrimeTak

18 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

UP Crime News: ये लेडी टीचर (Lady Teacher) व छात्र (Student) के भाग जाने की घटना नोएडा (Noida) सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र में सामने आई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है। जी हां नोएडा में एक शिक्षिका के सिर पर प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि वो नाबालिग छात्र को लेकरल भाघ गई। 16 साल के नाबालिक के पिता ने थाना सेक्टर 113 में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 123 की रहने वाली 22 वर्षीय आयशा नाम की टीचर अपने घर में बच्चों को कोचिंग दिया करती है। आयशा की कोचिंग में एक 16 साल का छात्र भी पढ़ने जाता था। पढाई के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। पुलिस को खबर तब दी गई जब दोनों घर से भाग गए।

लड़के के परिजनों को जब ये पूरी कहानी पता चली तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। छात्र मूल रूप से यूपी के देवरिया का रहने वाला है। परिजनों की तहरीर में लिखा गया है कि 16 साल का छात्र रविवार को करीब 1:30 बजे घर से चाची के घर जाने की बात कहकर गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया।

छात्र के पिता का आरोप है कि 22 वर्षीय आयशा नाम की टीचर ही छात्र को बहला फुसला के भगा ले गई है। पुलिस शिक्षिका की तसाश कर रही है। जिले के एडिशनल डिसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज लर लिया गया है और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है जल्द ही दोनों को बरामद किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp