UP Crime: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को छत से फेंका, लाश लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida News: दोस्ती रखने से मना करने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को तीसरी मंजिल से फेंक दिया, लाश लेकर भागते वक्त पुलिस ने आरोपी को युवती के शव के साथ गिरफ्तार किया।

CrimeTak

09 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Noida Crime News: नोएडा में संबंध (Relation) तोड़ने से नाराज प्रेमी (Boyfriend) ने पूर्व प्रेमिका (Girlfriend) को तीसरी मंजिल (Third Floor) से नीचे फेंक (Throw) दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम गौरव है। गौरव की दोस्ती 22 वर्षीय ज्योति के साथ थी। हाल ही में ज्योति युवक के साथ दोस्ती खत्म कर ली थी। इस बात से गौरव बेहद गुस्से में था। दोनों मे विवाद चल रहा था। 

जानकारी के मुताबिक दोनों पहले लिव-इन रिलेशन में भी थे। सितंबर महीने ज्योति ने नोएडा पुलिस में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने पर थाने में ही दोनों परिवारों के बीच समझौता करवा दिया था। इस दौरान युवक ने माफी मांगी और मामला रफा दफा हो गया। बीते मंगलवार को सुबह आरोपी गौरव युवती ज्योति से मिलने बीमा दफ्तर में गया था।

गौरव ने ज्योति को मनाने की कोशिश की और जब ज्योति ने किसी भी तरह से दोस्ती रखने से इन्कार कर दिया तो युवक ने उसको तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। ज्योति को बॉलकनी से धक्का देने के बाद आरोपी नीचे आया और लोगों से खुद को युवती का भाई बताने लगा। इतना ही नहीं ज्योति को अस्पताल में भर्ती करवाने के बहाने वो लाश को लेकर वहां से फरार हो गया।

जब पुलिस और ज्योति के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो आरोपी की तलाश शुरु की गई। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए पुलिस ने आरोपी को मेरठ के रास्ते से गाजियाबाद में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ आरोपी गौरव ने बताया कि दोनो दो साल पहले एक ही एलआईसी के एक ही आफिस में नौकरी करते थे जहां दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए थे।

आरोपी का दावा है कि उसने ज्योति के साथ शादी भी की थी। हाल ही में दोनो के बीच विवाद हो गया था जिससे लडकी कई महीने से लडके से बात नहीं कर रही थी और ना ही मेल मुलाकात किया करती थी। मंगलवार को नोएडा में होशियारपुर की शर्मा मार्केट में बीमा कम्पनी के आफिस में दोनो के बीच कहासुनी हो गयी जिससे नाराज होकर आरोपी ने ज्योति को तीसरी मंजिल से फेंक दिया।

    follow google newsfollow whatsapp